जयपुर : शादी के दिन ही घर से चोरी हो गया भात का सामान, ताला तोड़ लाखों की नकदी-जेवर किए पार

By: Ankur Sun, 21 Feb 2021 09:36:37

जयपुर : शादी के दिन ही घर से चोरी हो गया भात का सामान, ताला तोड़ लाखों की नकदी-जेवर किए पार

जयपुर के शाहपुरा क्षेत्र में शादी की खुशियां तब कम हो गई जब घर से भात का सामान चोरी हो गया। चोर पीछे का ताला तोड़ 10.40 लाख रुपए की नकदी और लाखों रुपए कीमत के जेवरात चुरा कर ले गए। घटना रात 2 से सुबह 6 बजे के बीच हुई। इस दौरान पूरा परिवार बेटी की शादी में घर से करीब 3 किलोमीटर दूर एक मैरिज गार्डन में था। घटना के बाद सुबह जब चोरी की सूचना गांव में फैली तो लोगों की भी भीड़ जुट गई। लोग एकजुट होकर थाने पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही।

पूछताछ में परिजनों ने बताया कि चोरी की घटना से पहले रात करीब 2 बजे उसकी पत्नी और पुत्र घर आए थे। यहां वे अपने साथ भात में आए जेवरात, नकदी और कपड़े आदि रखकर वापस चले गए। लेकिन उनको क्या पता था कि मैरिज गार्डन में कीमती सामान को चोरी से बचाने के लिए घर लाना इतना महंगा पड़ जाएगा।

शाहपुरा पुलिस ने बताया कि घटना शाहपुरा क्षेत्र के खोरी गांव में हुई। गांव के लल्लूराम छीपा के घर उसके भाई स्व. मुरारीलाल की बेटी की शादी का कार्यक्रम था। शादी का मुख्य आयोजन घर से करीब 3 किलोमीटर दूर एक मैरिज गार्डन में 19 फरवरी को हुआ। इसमें पूरा परिवार गया हुआ था और घर पर कोई नहीं था। इसी बीच रात में चोर आए और घर का ताला तोड़कर तीन अलग-अलग कमरों में रखी 10.40 नकदी और लाखों रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात ले गए। चोरी का पता सुबह 6 बजे चला जब परिवार समारोह से लौटकर घर पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने मौका पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : साइबर ठगी का शिकार हुई खुद पुलिस, अकाउंट से निकले 6 लाख रुपए, लिया था 12 लाख का लोन

# जैसलमेर : 15 फीट गहरी टंकी में गिरने से महिला की मौत, बचाने के लिए कूदे देवर-देवरानी भी मृत

# जोधपुर : खुलेआम सिखा रहे थे कैसे कागज से बनाए नकली नोट, पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार

# उदयपुर : पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, घटना से पहले पत्नी से हुआ था झगड़ा

# अलवर : दो बच्चों के बाप ने पंखे से लटक लगाई फांसी, मौत के कारण का नहीं चला पता

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com